-
Your shopping cart is empty!
पढाई में ध्यान लगाने के लिए
22 June, 2017
पढाई में ध्यान लगाने के लिए
पढाई में ध्यान लगाने के लिए
पढ़ने की मेज़ पर स्फटिक श्री यंत्र ,पिरामिड,जल में माँ सरस्वती का चित्र और मोर पंख लगाए..पढ़ाई के समय मुँह उत्तर दिशा मे रखने से पढ़ाई अच्छी होती है
बाई मुट्ठी में चावल और दाई मुट्ठीमें शक्कर लेकर उगते हुए सूर्य के सामने 36 बार गायत्री मंत्र नित्य पड़ते रहने से आत्मविश्वास बढ़ता है..बाद में ये चावल और शक्कर पक्षी को डाल दें|पानी मे डाले .फिर यह पानी पी ले..इससे मस्तिष्क और शरीर के स्नायुओ को बल मिलंटी के नाद से नकारात्मकता खत्म होती है|
बाई मुट्ठी में चावल और दाई मुट्ठीमें शक्कर लेकर उगते हुए सूर्य के सामने 36 बार गायत्री मंत्र नित्य पड़ते रहने से आत्मविश्वास बढ़ता है..बादमें ये चावल और शक्कर पक्षी को डाल दें|
पढ़ाई में कुछ अवरोध हो तो एक हल्दी की गांठ पूजाघर मे रखे और रोज़ इस गांठ से हल्दी का तिलक माथे पर लगाए अवरोध दूर होंगे| इसे 108 बार बिना गलती करे लिखे|
पढ़ाई में कुछ अवरोध हो तो एक हल्दी की गांठ पूजाघर मे रखे औररोज़ इस गांठ से हल्दी का तिलक माथे पर लगाए अवरोध दूर होंगे|
ज्ञानार्जन में अड़चन आये तो अपने गुरु और माँ सरस्वस्ती को पिले फूल और पिली मिठाई भेंट करना शुरू करदे और पढने की मेज़ पर भी फूल रखे|
पहले दिन क्लास में या फिर नई विद्या सिखने जाये तो शक्कर खाकर जाये और थोड़े से चावल साथ लेकर जाये.बाद में ये चावल किसी को दान कर दें |
बच्चे का मन पढ़ाई से हट रहा हो तो सुबह उगते सूर्य को जल देना अवश्य आरम्भ करा दें|
अधिक और जानकारी विवाह ,संतान ,नौकरी ,व्यवसाय आदि विषयो पर ज्योतिषीय सलाह के लिए सम्पर्क करे :-
Contact:- Dr. Yagyadutt sharma
9873850800
log on fb:- https://www.facebook.com/iiag1/
www.iiag.co.in
astroguru22@gmail.com