-
Your shopping cart is empty!
दीपावली पर लक्ष्मी पूजन इस विधि से करें
6 November, 2018
दीपावली पर लक्ष्मी पूजन इस विधि से करें
दीपावली पर लक्ष्मी पूजन इस विधि से करें
7 नवम्बर 2018 को कार्तिक मास की अमावस्या तिथि है. भले ही इस दिन अमावस्या है
लेकिन हिन्दू धर्म के रोशनी के पर्व यानी 'दीपावली' से पूरा भारत जगमगाता रहता है.
पुराणों के मुताबिक उस दिन से यह त्यौहार मनाया जा रहा है जब श्रीराम लंकापति रावण
को पराजित कर और अपना वनवास समाप्त कर अयोध्या वापस लौटे थे. उस दिन
अयोध्यावासियों ने कार्तिक अमावस्या की रात अपने-अपने घरों में घी के दीप
प्रज्वलित कर खुशियां मनाई थी.
दीपावली पर विशेष रूप से लक्ष्मी पूजन
करने की परंपरा है. मां लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश पूजन, कुबेर पूजन और बही-खाता पूजन भी किया जाता है. दिवाली पर उपासक को
अपने सामर्थ्य के अनुसार व्रत करना चाहिए. उपासक या तो निर्जल रहकर या फलाहार व्रत
कर सकता है.
दीपावली लक्ष्मी पूजन विधि
सर्वप्रथम मां लक्ष्मी और गणेशजी की
प्रतिमाओं को चौकी पर रखें. ध्यान रहें कि उनका मुख पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर
रहें और लक्ष्मीजी की प्रतिमा गणेशजी के दाहिनी ओर रहें. कलश को लक्ष्मीजी के पास
चावलों पर रखें. नारियल को लाल वस्त्र में लपेट कर उसे कलश पर रखें. यह कलश वरुण
का प्रतीक होता है. घी का दीपक गणेश जी और तेल का दीपक लक्ष्मी जी के सम्मुख रखें.
लक्ष्मी-गणेश के प्रतिमाओं से
सुसज्जित चौकी के समक्ष एक और चौकी रखकर उस पर लाल वस्त्र बिछाएं. उस लाल वस्त्र
पर चावल से नवग्रह बनाएं. घर में पूजन करते समय नवग्रह ना रखें. रोली से स्वास्तिक
एवं ॐ का चिह्न भी बनाएं. पूजा करने हेतु उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके
बैठे. इसके बाद केवल प्रदोष काल में ही माता लक्ष्मी की पूजा करें. माता की स्तुति
और पूजा के बाद दीप दान भी अवश्य करें.
लक्ष्मी पूजन के समय लक्ष्मी मंत्र का
उच्चारण करते रहें- ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:
लक्ष्मी पूजन प्रदोष काल में ही करना
चाहिए और यह समय संध्याकाळ के बाद आरंभ होगा. हालांकि इसमें भी स्थिर लग्न में मां
लक्ष्मी की पूजा करना सर्वोत्तम माना जाता है. स्थिर लग्न में पूजन कार्य करने से
मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं. द्रव्य लक्ष्मी जी का पूजन धनतेरस वाले दिन ही
कुबेर जी के साथ करना चाहिए. द्रव्य लक्ष्मी पूजन धनतेरस पर राहुकाल में या
सूर्यास्त के बाद ही करना चाहिए.
दीपावली पूजन मुहूर्त
इस दिन पूरा दिन ही शुभ माना जाता है.
इस दिन किसी भी समय पूजन कर सकते हैं लेकिन प्रदोष काल से लेकर निशाकाल तक समय शुभ
होता है. जो इस दिन बही बसना पूजन करने हैं उनको ही राहु काल का विचार करना चाहिए, जो लोग सिर्फ गणेश लक्ष्मी जी का पूजन करें उनको विचार नहीं करना
चाहिए, क्योंकि अमावस्या तिथि पर राहु काल का
दोष नहीं होता.
अमावस्या तिथि प्रारंभ- 6 नवम्बर 2018 रात 10:03 बजे, अमावस्या तिथि समाप्त- 7 नवम्बर 2018 रात 9:32 बजे,
मुहूर्त समय
प्रातः 8 बजे से 9:30 बजे तक प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दोपहर 1:30 बजे से सायंकाल 6 बजे तक सायंकाल 7:30 बजे से रात्रि 12:15 बजे तक
*दीपावली के दिन यह करने पर बहुत जल्दी लक्ष्मी की
प्रसन्नता प्राप्त की जा सकती है। यहां लक्ष्मी कृपा पाने के लिए 51 उपाय*
यदि आप चाहे तो इन उपायों में से कई उपाय भी कर सकते हैं
1। दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गांठ भी रखें। पूजन पूर्ण
होने पर हल्दी की गांठ को घर में उस स्थान पर रखें, जहां धन रखा जाता है।
2. दीपावली के दिन यदि संभव हो सके तो किसी किन्नर से उसकी खुशी से एक
रुपया लें और इस सिक्के को अपने पर्स में रखें। बरकत बनी रहेगी।
3. दीपावली के दिन घर से निकलते ही यदि कोई सुहागन स्त्री लाल रंग की
पारंपरिक ड्रेस में दिख जाए तो समझ लें आप पर महालक्ष्मी की कृपा होने वाली है। यह
एक शुभ शकुन है। ऐसा होने पर किसी जरूरतमंद सुहागन स्त्री को सुहाग की सामग्री दान
करें।
4. दीपावली की रात में लक्ष्मी और कुबेर देव का पूजन करें और यहां दिए
एक मंत्र का जप कम से कम 108 बार करें।
मंत्र: ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रववाय, धन-धान्यधिपतये
धन-धान्य समृद्धि मम देहि दापय स्वाहा।
5. दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी
बजाना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता बाहर चली जाती है। मां
लक्ष्मी घर में आती हैं।
6. महालक्ष्मी के पूजन में गोमती चक्र भी रखना चाहिए। गोमती चक्र भी
घर में धन संबंधी लाभ दिलाता है।
7. दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी
की आरती करें। किसी मंदिर हनुमान मंदिर जाकर ऐसा दीपक भी लगा सकते हैं।
8. रात को सोने से पहले किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं और घर लौटकर
आ जाएं। ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें।
9. दीपावली के दिन अशोक के पेड़ के पत्तों से वंदनद्वार बनाएं और इसे
मुख्य दरवाजे पर लगाएं। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी।
10. किसी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर अक्षत यानी चावल चढ़ाएं।
ध्यान रहें सभी चावल पूर्ण होने चाहिए। खंडित चावल शिवलिंग पर चढ़ाना नहीं चाहिए।
11. अपने घर के आसपास किसी पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं। यह
उपाय दीपावली की रात में किया जाना चाहिए। ध्यान रखें दीपक लगाकर चुपचाप अपने घर
लौट आए, पीछे पलटकर न देखें।
12. यदि संभव हो सके तो दीपावली की देर रात तक घर का मुख्य दरवाजा खुला
रखें। ऐसा माना जाता है कि दिवाली की रात में महालक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं
और अपने भक्तों के घर जाती हैं।
13. महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़ियां भी रखनी चाहिए। ये कौडिय़ा
पूजन में रखने से महालक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती हैं। आपकी धन संबंधी सभी
परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
14. दीपावली की रात लक्ष्मी पूजा करते समय एक थोड़ा बड़ा घी का दीपक
जलाएं, जिसमें नौ बत्तियां लगाई जा सके। सभी 9 बत्तियां जलाएं और
लक्ष्मी पूजा करें।
15. दीपावली की रात में लक्ष्मी पूजन के साथ ही अपनी दुकान, कम्प्यूटर आदि ऐसी
चीजों की भी पूजा करें, जो आपकी कमाई का साधन हैं।
16. लक्ष्मी पूजन के समय एक नारियल लें और उस पर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि अर्पित
करें और उसे भी पूजा में रखें।
17.