इन उपायों को करने से मिलेगी हर कार्य में कामयाबी

20 September, 2019
इन उपायों को करने से मिलेगी हर कार्य में कामयाबी

अगर आपको नौकरी मे परेशानी आ रही है तो इस मंत्र का जाप करे|

ॐ नमो भगवते रामदूताय: नम: ||

एक लाल सेब मे नौ लौंग लगाकर सात बार उतारकर नदी मे प्रवाहित करे या पीपल के पेड़ के नीचे रख दे| सूर्य व शनि की कृपा मिलेगी व रोगो से छुटकारा मिलेगा|

परिवार मे बार-बार परेशानी आने पर 1.25 किलो जलेबी बुधवार को कुत्ते को खिलाये|

शनि देव की कृपा पाने के लिए व शनि के दोषो से मुक्ति के लिए शनिवार की शाम को मोची को कील का दान करे|

धन लाभ के लिए शनिवार की शाम को संध्याकाल मे पीपल के पेड़ पर गुड व भुने हुए चने का प्रसाद लगाए व सरसों के तेल का दीपक जलाए तथा पीपल के पेड़ की 3 या 5 परिक्रमा इस मंत्र के साथ लगाए|

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: ||

पितृ दोष से मुक्ति के लिए पितृ पक्ष मे मिट्टी के बर्तन मे आटे मे गुड व काले तिल मिलाकर व उसकी रोटी बनाकर प्रतिदिन कौवों को खिलाये|

पितृ दोष से मुक्ति के लिए पितृ पक्ष मे निर्माणाधीन मंदिर मे अपनी इच्छानुसार धन दान दे|

पितृ दोष से मुक्ति के लिए पितृ पक्ष मे प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाये|

कर्ज मुक्ति के लिए ऋण मोचन मंगल स्त्रोत का पाठ करे| जो व्यक्ति हमेशा कर्ज मे रहते है ऐसे व्यक्ति को यह पाठ प्रतिदिन करना चाहिए|यह पाठ शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से प्रारम्भ करना चाहिए| यदि प्रतिदिन नही कर सकते है तो प्रत्येक मंगलवार जरूर करना चाहिए|

Leave Comment