वैवहिक जीवन कैसा होगा

19 July, 2023
वैवहिक जीवन कैसा होगा

वैवहिक जीवन कैसा होगा

  • यदि कुंडली में सप्तम भाव शुक्र या गुरु हो या दूसरे और ग्यारहवें भाव में हो तो उनका वैवाहिक जीवन बहुत सुखी होता है|
  • यदि सातवे भाव का उपनक्षत्र सूर्य हो तो सुख नहीं जलन देता है|
  • यदि सातवे भाव का उपनक्षत्र चन्द्रमा हो तो सुखद होता है|
  • यदि सातवे भाव का उपनक्षत्र मंगल हो तो मूर्खतापूर्ण झगड़ा और नाराजगी पैदा करता है|
  • यदि सातवे भाव का उपनक्षत्र बुध हो तो वाद-विवाद कराता है|
  • यदि सातवे भाव का उपनक्षत्र गुरु हो तो बेहद ही सुखद होता है|
  • यदि सातवे भाव का उपनक्षत्र शुक्र हो तो सम्भोग के दौरान अत्यधिक सुख देता है|
  • यदि सातवे भाव का उपनक्षत्र शनि हो तो सम्भोग के दौरान पत्नी से असंतुष्टि का अनुभव होता है|
  • यदि सातवे भाव का उपनक्षत्र राहु या केतु हो तो जातक की कुंडली में राशि स्वामी के अनुसार फल देता है|

 

www.iiag.co.in

Astroguru22@gmail.com

9873850800, 8800850853

 

Leave Comment