कुंडली का ग्यारवाँ भाव

16 June, 2017
कुंडली का ग्यारवाँ भाव

कुंडली का ग्यारवाँ भाव

मित्रों ग्यारवाँ भाव प्राप्ति का भाव है जीवन में हमारी जितनी भी इच्छाएं है वो पूरी होगी या नही वो सभी इसी भाव पर निर्भर करती है और ये ही कारण है की कृष्णमूर्ति पद्धति में इस भाव को सबसे ज्यादा महत्व एक तरह से दिया गया है | इस भाव की सिथ्ती सही होने पर जातक जीवन में वो सब प्राप्त करता है जिसकी उसे जरूरत जीवन में पडती है \ ज्योतिष इस ग्यारवें भाव को आय का भाव माना गया है | ये भाव हमारे लालच को भी दर्शाता है की हम अपने लालच को पूराकरने केलिय किस हद तक जासकते है|| ये भाव हमारे घरकी बाहरी शोभा को भी दर्शाता है की घर बाहर से देखने पर आमिर का लगता है या गरीब का
हमारे जिस्म में ताकत के रूप ये भाव दर्शाता है की अपना फर्ज निभाने के प्रति हम किस हद तक सुस्त या लापरवाह हो सकते है| यानी इस भाव में शुभ ग्रह होने पर जातक अपने जीवन के अवसरों को खोता नही है वरना बहुत से अवशर अपने हाथ से खो देता है अपनी लापरवाही के कारण |

 


CONTACT :- DR.YAGYADUTT  SHARMA

9873850800

LOG ON FB:- https://www.facebook.com/iiag1/

WWW.IIAG.CO.IN

ASTROGURU22@GMAIL.COM

Leave Comment