-
Your shopping cart is empty!
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का महत्त्व
13 March, 2021
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का महत्त्व
Øदिशाओं के ज्ञान को ही वास्तु कहते हैं।
Ø यह एक ऐसी पद्धति का नाम है, जिसमें दिशाओं को ध्यान में
रखकर भवन निर्माण व उसका इंटीरियर डेकोरेशन किया जाता है।
Ø ऐसा कहा जाता है कि वास्तु के अनुसार भवन
निर्माण करने पर घर-परिवार में खुशहाली आती है।
Ø वास्तु में आठ महत्वपूर्ण दिशाएँ होती हैं, भवन निर्माण करते समय
जिन्हें ध्यान में रखना नितांत आवश्यक है।
Ø ये दिशाएँ पंचतत्वों की होती हैं।