-
Your shopping cart is empty!
Dasha Transit
नक्षत्र गोल्ड सॉफ्टवेयर का सबसे महत्वपूर्ण फीचर दशा ट्रांजिट है जोकि आपको ये बताएगा कि आपका कोई भी कार्य किस दशा में होना है| ये हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|
How to use Dasha Transit
हमे जिस भी 2 या 3 लेवल दशा के बारे में जानना हो उसे पहले महादशा व अन्तर्दशा को सेलेक्ट करे और उस प्रश्न का चुनाव करें जिसके आधार पर आप स्वयं ये चेक कर सकते हो कि उस दशा में वो कार्य पूरा होगा या नहीं|
दशा प्रॉमिस में यदि कोई कार्य उपलब्ध होता है तो हमे ये देखना होगा कि गोचर में यह कब पूर्ण होगा| गोचर किसी कार्य के होने या न होने में विशेष भूमिका निभाता है| यदि दशा में कार्य उपलब्ध होता है तो हम गोचर में चेक करते है कि वह गोचर में कब होगा और यदि गोचर भी वह उस कार्य को हाँ करता है तो वह कार्य हमारे जीवन में होता है|
ये सभी गणनाएँ सॉफ़्टवेयर में पहले से ही लिंक हैं। यह केवल किसी विशेष कार्य के पूरा होने की अवधि को प्रदर्शित करेगा।