-
Your shopping cart is empty!
गणेश चतुर्थी का त्यौहार
13 September, 2018
गणेश चतुर्थी का त्यौहार
कैसे करें
चतुर्थी पर गणेश स्थापना?
गणेश
चतुर्थी हिन्दुओं का एक पावन पर्व है। इस दिन विशेष रूप से विघ्ननाशक भगवान गणेश
की पूजा का विधान है। यह त्यौहार पूरे 10 दिनों
तक बड़े धूम- धाम से मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार 13 सितंबर, 2018 को मनाया जाएगा। गणेश पुराण के अनुसार इस दिन गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा
करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं तथा मनोकामनाए पूर्ण होती है।
गणेश चतुर्थी का त्यौहार
गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में गणेश की नई प्रतिमा की
स्थापना करते हैं तथा अंतिम दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाता है। माना
जाता है कि इस समय गणेश जी की अपने भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं तथा उनकी सभी
इच्छाएं पूरी करते हैं। गणेश चतुर्थी के
दिन गणेश प्रतिमा को स्थापित करने की एक विशेष विधि होती है। इस त्यौहार का वर्णन
स्कंद पुराण में किया गया है।
गणेश
प्रतिमा की स्थापना विधि
चतुर्थी के दिन प्रात:काल घर की सफाई
करने के बाद स्नानादि कार्यों को पूरा कर लेना चाहिए। गणेश प्रतिमा की स्थापना के लिए घर के उत्तर दिशा की ओर लाल रंग का नया कपड़ा बिछाना चाहिए। एक नए
कलश में जल भरने के बाद उसका मुंह कोरे कपड़े से ढंक देना चाहिए। अब इस कपड़े पर
मिट्टी से बनी गणेश जी की मूर्ति स्थापित करना चाहिए। गणेश जी की मूर्ति को
स्थापित पर सिन्दूर चढ़ाते हुए निम्न तरीके से गणेश जी की पूजा करनी चाहिए:
1.सबसे पहले गणेश प्रतिमा के सामने घी का दीप जलाना चाहिए।
2.शुद्धिकरण के लिए प्रतिमा तथा स्थापना स्थल पर शुद्ध जल छिड़कते हुए गणेश जी के लिए फूलों का आसन सजाना चाहिए।
3.इसके उपरांत गणपति जी का ध्यान करते हुए निष्ठा भाव से पूजा करने का संकल्प लेना चाहिए।
4.गणेश जी की पूजा में दूर्वा का विशेष महत्त्व होता है, इसलिए दूर्वा से जल छिड़ककर मूर्ति को स्नान करवाना चाहिए।
5.गणेश प्रतिमा पर