-
Your shopping cart is empty!
लव-बर्ड्स
वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में लव बर्ड्स और मैंडरिन डक को प्रेम का प्रतीक माना गया है, लव बर्ड्स को घर में रखने से प्रेम संबंधों में मधुरता आती है, जिससें पति-पत्नी के आपसी रिश्ते अच्छे बने रहते है।
यदि पति-पत्नी आपस में मन मुटाव रहता हो या पति का किसी और के साथ समबन्ध हो, जिसके कारण वह अपने घर परिवार की ओर ध्यान न देता हो, घर-परिवार में लड़ाई-झगड़े होते रहते हो, तो ऐसी स्तिथि में घर के बेडरूम में लव बर्ड्स के जोड़े को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिये, ऐसा करने से पति का ध्यान किसी ओर की तरफ नही जायेगा, आपसी प्रेम सम्बन्धो में सुधार होगा।
लव बर्ड से वशीकरण:
यदि आपकी प्रेमिका या प्रेमी आपकी ओर ध्यान नही दे रहा हो या कहा न मानता हो तो, ऐसी स्तिथि में फेंगशुई लव बर्ड पर अच्छा सा परफ्यूम लगा कर, अच्छे से पैक करके प्रेमी या प्रेमिका को किसी भी शुक्रवार को गिफ्ट करना चाहियें, ऐसा करने से प्रेमी या प्रेमिका आपकी दीवानी हो जाएगी, आपको जरुरत से ज्यादा प्यार करने लगेगी।
शीघ्र विवाह के लिए:
यदि योग्य वर या वधु के लिए रिश्ते नही मिल रहें हो, तो लव बर्ड्स के जोड़े की पेंटिंग या मूर्ति को उनके बेडरूम की दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाना चाहियें, ऐसा करने से शीघ्र ही अच्छे रिश्ते मिलने लगते है।
आप अगर शादिशुदा है, तो लव बर्ड्स के जोड़े को बेडरूम में रखने से दम्पति जीवन में मधुरता आएगी और प्रेम में वृद्धि होती है।
वास्तु शांति के लिए:
फेंगशुई वास्तु अनुसार दो पक्षी के जोड़े को घर की बैठक में दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर रखना लकी चार्म माना जाता है, यदि जोड़ा न हो, तो इसकी जगह लव बर्ड्स की तस्वीर भी लगा सकते है, पर पिंजरे में कैद पंछी की तस्वीर भूलकर भी नही लगानी चाहियें, हवा में उड़ते हुये पक्षी या बेठे पक्षी की तस्वीर को घर की दीवारों पर लगाना शुभ माना गया है।
लव बर्ड्स के लाभ:
- लव बर्ड्स को घर में रखने से पति-पत्नी में आपसी प्रेम बनता है और परिवार में खुशहाली का वातावरण बना रहता है।
- किसी भी शुक्रवार लव बर्ड्स को परफ्यूम लगाकर प्रेमिका को गिफ्ट करने से प्रेमिका आपकी दीवानी हो जायेगी।
- लव बर्ड्स को घर की बैठक में दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाने से, जो मेहमान आते है, उनसे प्रेम बना रहता है।
- लव बर्ड्स को घर में रखने से बच्चों की शीघ्र ही शादी हो जाती है।
- लव बर्ड्स के जोड़े से किसी को भी आसनी से वश में किया जा सकता है।
- लव बर्ड्स जिस किसी के बेडरूम में लगा होता है, उसके जीवन में प्रेम की कोई कमी नही रहती।
सावधानियाँ:
लव बर्ड्स को घर में लाने से पूर्व यह देख लेना चाहिये, की लव बर्ड्स जोड़े में एक नर तथा एक मादा ही हो।